Cryptocurrency क्या होती है ?


 
इस internet से आगे बढ़ते डिजिटल वर्ल्ड में currency ने  भी डिजिटल रूप ले लिया है. और ये डिजिटल currency को ही CRYPTOCURRENCY कहाँ जाता है, जैसे की BITCOIN जिसका नाम आपने बहोत सुना है.
लेकिन ये cryptocurrency क्या है, इसको कैसे इस्तेमाल किया जाता है इसके बेनिफिट क्या होते है इसे सवालो के जवाब आपको ये blog में मिल जायेंगे. तो इसी लिए चलिए जानते है cryptocurrency के बारे में.
Cryptocurrency एक वर्चुअल करेंसी होती है जिसे २००९ में introduce किया गया था और पहली cryptocurrency जो मोस्ट पोपुलर रही वो bitcoin ही थी.
Cryptocurrency कोई असली सिक्को या नोट जैसे नहीं होती है, यानि इसे हम असली नोट की तरह अपने हाथ में तो नहीं ले सकते और ना हीं इसे जेब में रख सकते है लेकिन ये हमारे डिजिटल wallet में सेव रहती है इसीलिए आप इसे ऑनलाइन करेंसी भी कह सकते है क्युकी ये सिर्फ ऑनलाइन एक्सिस्ट करती है और इसका इस्तेमाल सिर्फ ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से होता है.
हर एक देश की करेंसी पर उस देश का पूरा कण्ट्रोल होता है लेकिन cryptocurrency पे किसी भी देश का कण्ट्रोल नहीं होता है. जिसका मतलब है के बिटकॉइन ट्रेडिशनल बैंकिंग transaction ना करते हुए सिर्फ ऑनलाइन ट्रान्सफर होती है. बिट कॉइन जैसी ५००० से ज्यादा cryptocurrency मोजूद है. और वो कुछ popular cryptocurrency है Ethereum, ripple, Litecoin, tether और libra.
और इनमे से सबसे ज्यादा पोपुलर cryptocurrency बिट कॉइन ही है और अब दुनिया की बहोत सारी कंपनीज बिट कॉइन में पेमेंट एक्सेप्ट करने लगी है. ऐसे में बिट कॉइन का इस्तेमाल करके आप शोपिंग, ट्रेडिंग, फ़ूड डिलीवरी, ट्रेवलिंग, वगैरह कर सकते है. इंडिया में इस cryptocurrency का स्लो यूज़, इसका इललीगल होना था क्युकी rbi के द्वारा इसे ban  किया गया था. लेकिन अब मार्च २०२० से सुप्रीमकोर्ट ने इसे हटा दिया है और अब cryptocurrency को use करना लीगल हो गया है. इंडिया में cryptocurrency का इस्तेमाल स्लो होने का दूसरा कारण ये भी है की हम मानते है की इन्वेस्टमेंट FD, Mutual Fund, Gold, Shares जैसे इंस्ट्रूमेंट में ही करना चाहिए लेकिन बिट कॉइन में इन्वेस्ट करने के अलग ही फायदे होते है, जैसे की इसे आप फटाफट transaction कर सकते है और इंटरनेशनल transaction भी तेजी से कर सकते है  और आपको न क बराबर transaction की फीस देनी होती है. इसमें कोइ मिडिल मेन भी नहीं होता है और ये सिक्योर transaction होते है.
फेसबुक, वाल्ल्मार्ट, paypal जैसी बड़ी बड़ी कंपनीज़ भी बिट कॉइन से जुडी हुई है. वैसे ही Elon Musk और Mike Tyson जैसी बड़ी हस्तिया भी बिट कॉइन का इस्तेमाल करती है. USA, china, spain, japan और Romania जैसे देश में इसके users की संख्या सबसे ज्यादा है.
अब इतना जान लेने के बाद आप भी बिट कॉइन में इन्वेस्ट करना सोच रहे होंगे. कई ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन है जिस से आप बिट कॉइन buy sell और ट्रेड कर सकते है और ये किसी ऑनलाइन प्लेटफोर्म से प्रोडक्ट buy करने जितना ही आसान है.
अभी आपको क्वेश्चन होगा की बिट कॉइन तो महँगा है और में कैसे इसे खरीद सकता हु तो दोस्तों अच्छी बात ये है की भले ही एक बिट कॉइन की कीमत ३३ लाख रुपये है लेकिन कुछ एप्लीकेशन यूज़ करके आप सिर्फ १०० रूपये से इसमें इन्वेस्ट कर सकते है और आपको कोई transaction फीस भी नहीं देनी होती. 
दोस्तों बिट कॉइन में इन्वेस्ट करके आप अच्छा मुनाफा कर सकते हो लेकिन इसके सामने हाई रिस्क भी रहता है इसलिए cryptocurrency में इन्वेस्ट करने से पहले थोड़ी रिसर्च जरुर करे ताकि आपके इन्वेस्टमेंट में लो रिस्क और हाई प्रॉफिट हो सके. फ्यूचर में में cryptocurrency इंडिया में कितनी तेजी से पैर पसारेगी और इस से हम क्या क्या खरीद पाएंगे ये तो फ्यूचर में ही पता चलेगा.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu